गूगल-एडसेंस kya hai? Aur Kaise iska Registration Karein



गूगल एडसेंस: यह एक तरीका है। जिससे आप अपनी वेबसाइट, YouTube चैनल, या ऐप पर गूगल Advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति इन Advertisementपर क्लिक करता है या उन्हें देखता है, तो आपको Advertisement का एक हिस्सा आपको मिलता है।

गूगल Adsense के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें :-

Google AdSense के लिए रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Google AdSense के लिए रजिस्टर कर सकते है -

1. Google AdSense की वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले, अपने वेब ब्राउज़र में Google AdSense की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। इसके लिए आप "www.google.com/adsense" टाइप करके एंटर कर सकते हैं।

2. साइन अप पर क्लिक करें: वेबसाइट पर पहले ही, आपको "साइन अप" या "गेट स्टार्टेड" जैसा बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें.

3. गूगल अकाउंट से साइन इन करें: अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो आपको साइन इन करने का विकल्प मिलेगा। अगर नहीं है तो आपको एक नया गूगल अकाउंट बनाना पड़ेगा।

4. बेसिक जानकारी प्रदान करें: साइन इन करने के बाद, आपकी अपनी वेबसाइट का URL , भाषा प्राथमिकता, खाता प्रकार (व्यक्तिगत या व्यवसाय), आदि जैसे कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी 

5. नियम और शर्तें स्वीकार करें: Google AdSense के नियम और शर्तों पर ध्यान दें और अगर आप उनसे सहमत हैं, तो उन्हें स्वीकार करें।

6. ऐडसेंस कोड इंटीग्रेट करें: जब आपका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव हो जाता है, तो आपको ऐडसेंस के विज्ञापन अपनी वेबसाइट में इंटीग्रेट करने होते हैं। इसके लिए आपको एक कोड मिलता है जो आपको अपनी वेबसाइट के HTML में जोड़ना होता है।

7. कमाई मॉनिटर करें: जब आपके विज्ञापन ADD हो जाते हैं, तो आप अपने ऐडसेंस खाते में लॉगिन करके अपनी कमाई को देख सकते हैं।

ये प्रक्रिया काफी सीधी है, लेकिन ध्यान रखें कि ऐडसेंस की POLICIES को फॉलो करना जरूरी है, नहीं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

गूगल adsense में पिन Approval की प्रॉब्लम solve :

अगर आपको गूगल adsense के पिन नहीं आया है लेकिन आप पिन वेरीफाई करना चाहते है तो उसके लिए आप गूगल adsense के Contact Support ऑप्शन पर जाके मेल का ऑप्शन रहता है तो उस मेल ID पर मेल करके और साथ में एक एड्रेस प्रूफ की फोटो या पीडीऍफ़ फाइल आत्ताच करके सेंड करदे, तो फिर कुछ दिन बाद आपका गूगल ऐडसेंस का पिन आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा